नयी दिल्ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जद यू के अध्यक्ष शरद यादव को शुक्रवार को एम्स में भर्ती कराया गया. दोनों नेताओं ने बेचैनी करने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.
करीब ढाई महीने तक जेल में रहने के बाद लालू को सोमवार को जमानत मिली थी और शुक्रवार को ही वह दिल्ली पहुंचे. चारा घोटाले में उन्हें पांच वर्ष कैद की सजा मिली हुई है.
उनकी जांच कर रहे चिकित्सकों ने कहा, ‘‘उनका रक्तचाप थोड़ा अधिक था, जिसपर लगातार नजर रखी जा रही है और वह निगरानी में हैं.’’जद यू के महासचिव जावेद रजा ने कहा कि शरद यादव को सुबह 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया. उन्होंने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी और नियमित जांच में पता चला कि उनके रक्त शर्करा का स्तर बढ़ा हुआ है. रजा ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों से यादव के रक्त शर्करा में उतार..चढ़ाव हो रहा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय किया गया. चिकित्सकों ने उन्हें निगरानी में रखा है.’’
इससे पहलेलोकसभा चुनाव के लिए बिहार में कांग्रेस के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन होने के बढते कयासों के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की तरह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी भी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. हाल ही में रांची की जेल से छूटने के बाद कांग्रेस नेतृत्व के साथ बात करने राष्ट्रीय राजधानी आए लालू प्रसाद ने कहा कि अभी दोनों दलों के बीच वार्ता नहीं हुई है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा से कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में रहे हैं.’’ बिहार में भाजपा और सत्तारुढ़ जदयू का मुकाबला करने के लिए राजद कांग्रेस के साथ गठबंधन की इच्छुक है. लालू प्रसाद ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार कोई कारक नहीं हैं. राजद प्रमुख यह जताने का प्रयास कर रहे हैं कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बहुत ही महत्पूर्ण बिहार में भाजपा को उनका दल ही मुख्य चुनौती देने की हालत में है.खबरें हैं कि पिछले कुछ चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकने वाली राजद की स्थिति अब राज्य में पहले से काफी बेहतर है और वह कांग्रेस, लोजपा और सीपीआई (माले) से गठजोड़ करके भाजपा और जदयू को चुनौती देना चाहती है.