जालंधर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयारी करने की लोगों से अपील करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी न केवल मोदी से डर गयी है बल्कि उनके पास मोदी के कद का कोई नेता भी नहीं है और यही कारण है कि कांग्रेस ने अबतक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
जालंधर में विशेष सरकारी स्कूल का नींव पत्थर रखने आये मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यहां सांवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग गुजरात के मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) से डर गए हैं. मोदी के कद का कोई नेता भी कांग्रेस के पास नहीं है. यही कारण है कि कांग्रेस ने अबतक अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.’’ बादल ने कहा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस को इस बात का पता है कि मोदी के कद के सामने उनकी पार्टी में टिकने वाला ऐसा कोई नेता नहीं है. इसलिए कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने से बच रही है जबकि आम चुनावों में अब कुछ ही महीने का समय रह गया है.
इसके साथ ही बादल ने कहा, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए न केवल प्रदेश की बल्कि पूरे देश की जनता अभी से तैयारी शुरु कर दे क्योंकि देश और पंजाब के विकास के लिए यह समय की मांग है.’’बादल ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण ही देश के लोग महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, अशिक्षा जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.