शिवसागर (असम) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में कल पटियाला हाउस परिसर में पत्रकारों पर हुए हमले की आज निंदा करते हुए इसे ‘बहुत गलत’ बताया. राहुल ने असम की यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘जिस तरह से अदालत में पत्रकारों को पीटा गया, वह बहुत गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं.” असम में विधानसभा चुनाव होना है.
Advertisement
राहुल गांधी ने दिल्ली में पत्रकारों पर हमले की निंदा की
शिवसागर (असम) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में कल पटियाला हाउस परिसर में पत्रकारों पर हुए हमले की आज निंदा करते हुए इसे ‘बहुत गलत’ बताया. राहुल ने असम की यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘जिस तरह से अदालत में पत्रकारों को पीटा गया, वह बहुत गलत है और हम […]
वकीलों और दिल्ली के एक भाजपा विधायक ने पटियाला अदालत परिसर के अंदर एवं बाहर कई पत्रकारों तथा छात्रों पर हमला किया. वहां, जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह के एक मामले की सुनवाई हो रही थी.
राहुल ने देश में छात्रों की आवाज कथित तौर पर दबाने और ‘आरएसएस कुलपतियों’ की नियुक्ति को लेकर भी राजग सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, ‘‘वह (सरकार) दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ में छात्रों की आवाज दबा रही है. हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे, हम इससे लड़ेंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग प्रत्येक विश्वविद्यालय और कॉलेज में आरएसएस से जुड़े लोगों को कुलपति नियुक्त कर रहे हैं, वे छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement