नयी दिल्ली (ब्यूरो). रांची में यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए नये केंद्र खोलने का रास्ता साफ हो गया है. प्रशासनिक सुधार पर बनी ग्रुप्स ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) ने इसकी अनुशंसा कर दी है.
प्रशासनिक सुधार पर सोमवार को हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने रांची में मुख्य परीक्षा का केंद्र स्थापित करने की मांग की. उन्होंने झारखंड के छात्र-छात्राओं की मुख्य परीक्षा देने में होनेवाली परेशानी को बताया. इसके बाद जीओएम ने रांची में मुख्य परीक्षा के लिए नये केंद्र खोलने पर निर्णय लिया. ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने 29 अप्रैल को कार्मिक राज्यमंत्री वी नारायण सामी को पत्र लिख कर रांची में मुख्य परीक्षा के लिए सेंटर खोलने की मांग की थी.
उन्होंने यूपीएससी के चेयरमैन से मिल कर इस मामले में कदम उठाने का आग्रह भी किया था. उन्होंने कहा था कि झारखंड में बड़ी संख्या में छात्र यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं. वहां पर सेंटर न होने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोमवार को प्रशासनिक सुधार के लिए बनी जीओएम के सदस्य की हैसियत से रांची में यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए केंद्र खोलने की वकालत जयराम रमेश ने की.
इस पर चेयरमैन एके एंटोनी ने सहमति जता दी. जीओएम से नये केंद्र की सहमति मिलने के बाद उन्होंने एक बार फिर से कार्मिक राज्यमंत्री वी नारायण सामी को पत्र लिख कर जीओएम के निर्णय से अवगत कराते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.