नयी दिल्ली : 374 यात्रियों को लेकर पेरिस जा रहे एयर फ्रांस के एक विमान को यहां इंदिरा गांधी अंतरर्राष्टरीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद चिकित्सा संबंधी कारणों से लाहौर की तरफ मोड़ लिया गया. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि हालांकि चालक दल की विमान को उड़ाने की समय सीमा खत्म हो चुकी थी इसलिए विमान को लाहौर से दिल्ली वापस लाया गया और अब विमान अपने गंतव्य के लिए कल सुबह यहां से उड़ान भरेगा.
चिकित्सा संबंधी कारणों की जानकरी अभी उपलब्ध नहीं है. पेरिस के चार्ल्स दे गॉले हवाई अड्डे के लिए विमान एफ 225 रात को एक बजकर पच्चीस मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरर्राष्टरीय हवाई अड्डे से उड़ान भरा था. उन्होंने बताया, ‘‘अब विमान पेरिस जाने के लिए कल सुबह सात बजकर पच्चीस मिनट पर उडान भरेगा. सभी यात्रियों को होटलों में ठहराया गया है.”