33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 मिनट के अंदर जीवित हृदय को गुडगांव से दिल्ली पहुंचाया

नयी दिल्ली : गुडगांव के एक अस्पताल से तकरीबन 32 किलोमीटर दूर दिल्ली के एक अस्पताल में एक जीवित हृदय को मात्र 21 मिनट में पहुंचाया गया जिसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. यह हृदय कल रात एक बजकर 54 मिनट पर गुडगांव के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) से रवाना हुआ और दिल्ली […]

नयी दिल्ली : गुडगांव के एक अस्पताल से तकरीबन 32 किलोमीटर दूर दिल्ली के एक अस्पताल में एक जीवित हृदय को मात्र 21 मिनट में पहुंचाया गया जिसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. यह हृदय कल रात एक बजकर 54 मिनट पर गुडगांव के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) से रवाना हुआ और दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में दो बजकर 10 मिनट पर पहुंचा.

एफएमआरआई के क्षेत्रीय निदेशक जसदीप सिंह ने बताया कि यह सब दिल्ली और गुडगांव पुलिस के सहयोग से संभव हो पाया. इस हृदय को दिमागी रूप से मृत घोषित किए जा चुके एक 24 वर्षीय व्यक्ति के परिवार ने दान देने का निर्णय किया था जिसे मेरठ से संबद्ध एक 44 वर्षीय व्यक्ति को प्रतिरोपित किया गया. मृत व्यक्ति के अन्य अंगों को भी दान कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें