नयी दिल्ली : गुडगांव के एक अस्पताल से तकरीबन 32 किलोमीटर दूर दिल्ली के एक अस्पताल में एक जीवित हृदय को मात्र 21 मिनट में पहुंचाया गया जिसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. यह हृदय कल रात एक बजकर 54 मिनट पर गुडगांव के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) से रवाना हुआ और दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में दो बजकर 10 मिनट पर पहुंचा.
एफएमआरआई के क्षेत्रीय निदेशक जसदीप सिंह ने बताया कि यह सब दिल्ली और गुडगांव पुलिस के सहयोग से संभव हो पाया. इस हृदय को दिमागी रूप से मृत घोषित किए जा चुके एक 24 वर्षीय व्यक्ति के परिवार ने दान देने का निर्णय किया था जिसे मेरठ से संबद्ध एक 44 वर्षीय व्यक्ति को प्रतिरोपित किया गया. मृत व्यक्ति के अन्य अंगों को भी दान कर दिया गया.