21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ ने एकता दौड़ की अवधारणा को लेकर मोदी की सराहना की

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज ‘एकता दौड़’ की अवधारणा का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया. पार्टी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पूरे देश में एकता दौड़ का आयोजन किया. सिंह ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम की अवधारणा बनाने और देश भर में उसके […]

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज ‘एकता दौड़’ की अवधारणा का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया. पार्टी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पूरे देश में एकता दौड़ का आयोजन किया.

सिंह ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम की अवधारणा बनाने और देश भर में उसके आयोजन की अगुवाई करने का श्रेय दिया जाना चाहिए. यह दुनिया का सबसे बड़ा युवा कार्यक्रम है. ‘‘सिंह ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल, दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्धन के साथ यहां ‘एकता दौड़’ में पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य सहभागियों की अगुवाई की.

जनसभा को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि यह कार्यक्रम मजबूत भारत के निर्माण के लिए हम सभी के लिए प्रेरणास्नेत बनेगा. उन्होंने कहा, ‘‘सरदार पटेल ने भारत की नियति तय करने में अहम भूमिका निभायी और भाजपा सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है. ‘‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें