100 के करीब फाइलें होंगी सार्वजनिक
नयी दिल्ली : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी उनसे जुड़ीं 100 फाइलों की डिजिटल प्रतियां जारी करेंगे. इससे पहले आज उन्होंने ट्वीट कर नेताजी को श्रदांजलि दी. सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पहल से इन फाइलों को सुलभ कराये जाने के लिए ‘लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग’ पूरी होगी. साथ ही विद्वानों को नेताजी पर आगे और शोध करने में भी मदद मिलेगी. राष्ट्रीय अभिलेखागार की योजना हर महीने नेताजी से जुड़ी 25 फाइलों की डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक करने की है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी सभी फाइलें केंद्र सरकार 23 जनवरी को उनके जन्मदिवस के मौके पर सार्वजनिक करेगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसी सप्ताह बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी थी. पश्चिम बंगाल में बोलते हुए राजनाथ ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में आज हालात ऐसे हैं कि यहां कोई सुरक्षित नहीं है न मन, न मति, न मानस. यहां तक कि पुलिस वाले भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रैली में राजनाथ सिंह ने कहा था, नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े सभी दस्तावेज 23 जनवरी को उनके जन्मदिवस पर सार्वजनिक कर दिये जायेंगे. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़े कई दस्तावेज पहले ही सार्वजनिक कर दिये हैं.