28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरुवनंतपुरम : कल रैली को संबोधित करेंगे राहुल

तिरुवनंतपुरम : केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रमेश चेन्निथला की अगुवाई में की गयी केरल यात्रा की समाप्ति पर कल यहां आयोजित होने वाली रैली को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. चेन्निथला ने संवाददाताओं को बताया कि कासरगोड में मंजेश्वरम के निकट होसंगडी से 18 अप्रैल को शुरु हुई इस यात्रा के समापन […]

तिरुवनंतपुरम : केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रमेश चेन्निथला की अगुवाई में की गयी केरल यात्रा की समाप्ति पर कल यहां आयोजित होने वाली रैली को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे.

चेन्निथला ने संवाददाताओं को बताया कि कासरगोड में मंजेश्वरम के निकट होसंगडी से 18 अप्रैल को शुरु हुई इस यात्रा के समापन सत्र को रक्षा मंत्री ए के एंटनी और मुख्यमंत्री ओमन चांडी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे.

आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत की संभावनाओं मंे सुधार के लक्ष्य से की गयी इस यात्रा में राज्य के सभी 140 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दल माकपा के उस आरोप का भी खंडन किया है, जिसमें उसने संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) सरकार पर सामाजिक और धार्मिक संगठनों के आगे झुकने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, सभी संगठनों को अपने विचार रखने का अधिकार है. यहां अहम यह है कि सरकार उनमें से किनको स्वीकारती और क्रियान्वित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें