28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की सरकार से मांग,क्रिकेट को ठगी से बचायें

इंदौर : आईपीएल की स्पॉट फिक्सिंग में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत समेत तीन खिलाडि़यों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने केंद्र सरकार और बीसीसीआई से मांग की कि वे इस मामले की बारीक जांच करके क्रिकेट को ठगी से बचायें. भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा, मैं […]

इंदौर : आईपीएल की स्पॉट फिक्सिंग में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत समेत तीन खिलाडि़यों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने केंद्र सरकार और बीसीसीआई से मांग की कि वे इस मामले की बारीक जांच करके क्रिकेट को ठगी से बचायें.

भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा, मैं केंद्र और बीसीसीआई से आग्रह करता हूं कि वे स्पॉट फिक्सिंग मामले की बारीकी से छानबीन करें और क्रिकेट सरीखे लोकप्रिय खेल को ठगी से बचायें.

स्पॉट फिक्सिंग मामले को सियासी रंग देने की कोशिश करते हुए कुमार ने कहा, देश के क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में कौन-कौन शामिल हैं. प्रश्न यह भी है कि कहीं इस मामले में सरकार की अगुवा कांग्रेस के नेता तो शामिल नहीं हैं. इन सवालों के जवाब दिये जाने जरुरी हैं. भाजपा महासचिव ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के कल 16 मई को यहां दिये उस बयान को लेकर कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री भोपाल में है.

कुमार ने कहा, भ्रष्टाचार की गंगोत्री कांग्रेस है और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सारे भ्रष्टाचार की मां हैं. खुद रमेश का ताल्लुक उस स्थान से है, जहां से भ्रष्टाचार का उद्गम होता है. लेकिन वह (रमेश) मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी इस मांग पर बरकरार है कि कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये.

भाजपा महासचिव ने यह आरोप भी लगाया कि संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और ऊर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश के विकास में बाधाएं डालकर निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा, तीनों कांग्रेस नेताओं के इशारे पर कोयला, बिजली, रेल और राशन से जुड़ी केंद्रीय परियोजनाओं में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें