21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रणब मुखर्जी 78 साल के हुए

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज 78 साल के हो गए. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अन्य हस्तियों ने उन्हें बधाई दी.नेल्सन मंडेला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आज सुबह यहां पहुंचे प्रणब ने अपने दिन की शुरुआत राष्ट्रपति भवन परिसर में पुनर्विकास योजना के तहत एक […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज 78 साल के हो गए. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अन्य हस्तियों ने उन्हें बधाई दी.नेल्सन मंडेला के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आज सुबह यहां पहुंचे प्रणब ने अपने दिन की शुरुआत राष्ट्रपति भवन परिसर में पुनर्विकास योजना के तहत एक रेक्रीएशन क्लब गेस्ट हाउस और कावेरी रेजिडेंशल कांप्लेक्स का उद्घाटन करते हुए की.

इसके बाद अंसारी, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे. प्रणब ने आज 30 मिनट तक आम लोगों से मुलाकत की और उनकी शुभकमनाएं स्वीकार कीं. मंडेला के निधन के कारण पांच दिन के शोक के मद्देनजर राष्ट्रपति के जन्मदिन का कार्यक्रम सादा रहा.

जोहानिसबर्ग से उड़ान भरने के बाद राष्ट्रपति ने एयर इंडिया के विशेष विमान में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, सांसदों सीताराम येचुरी और सतीश मिश्र की मौजूदगी में केक काटा. नेताओं ने इस अवसर पर उन्हें बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें