तूतीकोरिन (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के तिरुचेंदूर समद्र तट के पास किनारे पर 30 मृत बैलीन व्हेल आज तडके बह कर आ गईं, जबकि इसी प्रजाति की 250 व्हेल उथले पानी में फंसी हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए समुद्री स्तनधारियों को वापस गहरे पानी में भेजने की कोशिश की जा रही हैं, जबकि मत्स्य पालन विभाग के शीर्ष अधिकारियों की एक टीम जांच करने के लिए मौके पर पहुंची.
मत्स्य पालन विभाग में समुद्री वैज्ञानिक वेलुमणि ने बताया, ‘यह एक असामान्य बात है…असामान्य मृत्यु की घटना है, हमें इसके पीछे के कारणों का पता लगाना है.’ तूतीकोरिन के मत्स्य पालन विभाग में सहायक निदेशक अमल जेवियर्स ने कहा, ‘‘ इसकी कई वजहें हो सकती हैं… नौसेना का सोनार भी… प्रदूषण भी एक वजह हो सकता है… कारण फौरन पता नहीं चले है और हम इसपर अटकलें नहीं लगाना चाहते हैं.’
WATCH: Around 50 Small Fin Whales beached in Tuticorin in Tamil Nadu since last evening, number of them deadhttps://t.co/lyC7aMDZxv
— ANI (@ANI) January 12, 2016
वेलुमणि ने कहा, ‘हमे फंसी हुई व्हेलों के स्वास्थ्य का अध्ययन करना है और पारिस्थितिकी तंत्र का भी. अध्ययन के लिए समुद्र विज्ञान विशेषज्ञों की सहायता की भी जरुरत पडेगी.’