नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज संकेत दिए कि लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि राहुल गांधी को और संवाद करने की आवश्यकता है.
उनसे जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष को और संवाद करने की जरुरत है तो उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि राहुल गांधी मीडिया, उद्योग जगत के लोगों से ज्यादा संवाद करें.. उन्हें और ज्यादा खुलना होगा.
बहरहाल सिंह ने इन सवालों को खारिज कर दिया कि राहुल की लोगों में लोकप्रियता खत्म होती जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव जीते जहां उन्होंने प्रचार किया था. उन्होंने पूछा कि क्या आप यही सवाल नरेन्द्र मोदी से पूछेंगे जिन्होंने कर्नाटक, हिमाचल और उत्तराखंड में प्रचार किया था.