जयपुर: राजस्थान विधानसभा की दो सौ में से 199 सीटों के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुंधरा राजे समेत छब्बीस महिलाओं ने चुनाव में जीत दर्ज की है.
कांग्रेस की एक महिला उम्मीदवार ही जीत दर्ज कर सकी है, जबकि जमीदारा पार्टी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) दो-दो तथा एक निर्दलीय महिला प्रत्याशी ने चुनाव में विजय रही है. राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार चुनाव में जीत हासिल करने वाली महिलाओं में राजगढ लक्ष्मणगढ से गोलमा देवी और सिकराय से गीता वर्मा एनपीपी, कामिनी जिंदल, (श्रीगंगानगर) और सोना देवी बावरी (रायसिंहनगर) दोनों जमीदारा पार्टी तथा बस्सी से निर्दलीय महिला प्रत्याशी अंजू धारका ने विजय हासिल की है.
भाजपा की वसुंधरा राजे झालरापाटन, अनूपगढ से शिमला बावरी, पीलीबंगा से द्रौपदी, बीकानेर से सिद्धी कुमारी, सूरजगढ से संजोष अहलावत, नगर से अनिता सिंह, अलका सिंह बांदीकुंई, राजकुमारी हिंडौन, बसेडी से रानी कोली, नदबई से कृष्णोन्द्र कौर, सवाई माधोपुर से दीया कुमारी अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, जायल से डा मंजू बाघमार, जोधपुर सूरसागर से सूर्यकांता व्यास, भोपालगढ से कमला मेघवाल, सोजत से संजना आगरी, जालौर से अमृता मेघवाल, सांगवाडा से अनीता कटारा, राजसमंद से किरण माहेश्वरी, मांडलगढ से कीर्तिकुमारी और रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र से चन्द्रकान्ता मेघवाल ने चुनाव जीता है.
भाजपा ने छब्बीस महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा, इनमें से इक्कीस महिलाएं चुनाव जीत गई.