पणजी : गोवा पुलिस ने आज अपनी महिला सहकर्मी के कथित यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की बेटी से पूछताछ की. अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि तेजपाल की बड़ी बेटी टिया से यहां डोना पाउला में अपराध शाखा के कार्यालय में दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी.
पीड़ित महिला द्वारा पत्रिका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को भेजे गए ईमेल में टिया का जिक्र किया गया था. बताया जाता है कि पीड़िता ने तेजपाल की बेटी को घटना की जानकारी दी थी.
तेजपाल इस समय छह दिन की पुलिस हिरासत में हैं जो शनिवार को समाप्त हो रही है.अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि वे 50 वर्षीय तेजपाल की हिरासत अवधि और आठ दिन के लिए बढ़ाए जाने की मांग करेंगे. तेजपाल को चार दिन पहले गोवा में गिरफ्तार किया गया था और उन पर अपनी पत्रकार सहकर्मी के साथ बलात्कार करने के आरोप लगाए गए हैं.