नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रयोग के तौर पर आज से अगले 15 दिनों के लिए शुरू की गई सम-विषम वाहन योजना के पहले दिन अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रियों ने दिल्ली सचिवालय स्थित अपने दफ्तरों तक आने के लिए मोटरबाईक, ई-रिक्शा, बस और कार पूलिंग जैसे परिवहन साधनों का इस्तेमाल किया. सम-विषम योजना की ‘‘सफलता” के लिए लोगों की तारीफ करते हुए मंत्रियों ने यह भी कहा कि भविष्य में योजना का क्रियान्वयन लोगों पर और इसे लेकर उनके रख पर निर्भर करेगा. सबसे पहले दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा सुबह नौ बजे से कुछ मिनट पहले मोटरबाईक से सचिवालय पहुंचे.
Advertisement
बाइक, बस, ई-रिक्शा से सचिवालय पहुंचे मंत्री
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रयोग के तौर पर आज से अगले 15 दिनों के लिए शुरू की गई सम-विषम वाहन योजना के पहले दिन अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रियों ने दिल्ली सचिवालय स्थित अपने दफ्तरों तक आने के लिए मोटरबाईक, ई-रिक्शा, बस और कार पूलिंग जैसे परिवहन साधनों का इस्तेमाल किया. सम-विषम […]
मिश्रा ने कहा, ‘‘यमुना विहार स्थित अपने आवास से सचिवालय तक की दूरी तय करने में मुझे सिर्फ 20 मिनट का वक्त लगा जबकि किसी और दिन यही दूरी करने में मुझे डेढ़ घंटे का वक्त लग जाता था.” मिश्रा के पास विषम नंबर वाली कार है.
उन्होंने कहा, ‘‘सड़कों का नजारा अलग लग रहा है और यातायात कम है. सड़क पर मैंने किसी को इसका उल्लंघन करते नहीं देखा. चूंकि दिल्ली के लोग त्याग कर रहे हैं, तो हम भी त्याग कर रहे हैं.” मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं अपनी विषम नंबर वाली कार से आज आ सकता था, लेकिन मैंने अगले 14 दिनों तक अपनी मोटरबाइक से सचिवालय आने का फैसला किया है.”
उन्होंने कहा कि वह करीब पांच-छह महीने बाद बाइक चला रहे हैं. मिश्रा के बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सचिवालय पहुंचे. वह अपनी विषम नंबर वाली कार से सचिवालय आए थे. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें भी सड़क पर कोई सम नंबर वाली कार नजर नहीं आई. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों ने इसे अपना मिशन बना लिया है और सरकार तो बस उनकी मदद कर रही है.
इस मुहिम में यह एक आदर्श स्थिति है.” उन्होंने कहा कि 15 दिन में लोगों को सम-विषम फार्मूले की आदत पड जाएगी जिससे शहर में प्रदूषण के स्तर में कमी लाने में मदद मिलेगी. अगले 15 दिनों तक कार पूलिंग करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब 10:45 बजे सचिवालय पहुंचे. उनके साथ लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन और परिवहन मंत्री गोपाल राय भी थे. दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार बस से सचिवालय पहुंचे जबकि पर्यावरण मंत्री इमाम हुसैन ई-रिक्शा से आए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement