-एक टीवी चैनल का स्टिंग आपरेशन-
नयी दिल्ली: एक टीवी न्यूज चैनल ने बुधवार को कहा कि उसने राजनीतिक दलों द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटे जाने का एक स्टिंग आपरेशन किया है जिसमें लोगों को मुफ्त में शराब बांटी गयी.
द हेडलाइंस टुडे समाचार चैनल ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने एक स्टिंग आपरेशन दिखाया है जिसमें महरौली इलाके में मतदाताओं को शराब का लालच देते दिखाया गया है. इस क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार योगानंद शास्त्री का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे तथा भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा से है. चैनल ने दावा किया है, ‘’ आपरेशन इलेक्शन राजधानी में बह रही शराब को दिखाता है कि किस प्रकार चुनाव में इसका इस्तेमाल हो रहा है. यह मुद्दे की बात है.’’ निर्वाचन आयोग ने कल रनहौला, सराय रोहिल्ला और नबी करीम में छापेमारी कर 1100 कार्टन शराब बरामद की थी.
चैनल ने दावा किया, ‘’ एक शराब ठेकेदार ने टीवी टुडे को खुलासा किया है कि केवल उनकी दुकान से ही पांच हजार कार्टन शराब रोजाना दिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बह रही है.’’