नयी दिल्ली : आज क्यूबा के महान चिकित्सक तथा वैज्ञानिक कार्लोस फिनले का जन्मदिन है. कार्लोस का जन्म 3 दिसंबर 1833 को हुआ था. इस महान वैज्ञानिक ने मच्छर को पीतज्वर के वाहक के रूप में चिन्हित किया था.
कार्लोस के इस खोज के कारण पूरी दुनिया में इनका नाम लिया जाता है.इन्होंने इसी कारण से पूरी दुनिया मेंख्याति प्राप्त किया है. 1902 से 1909 तक ये क्यूबा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रहे हैं. इनको याद करते हुए गूगल ने एक विशेष प्रकार का डूडल बनाया है.