इंदौर : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आज कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री सूबे की राजधानी भोपाल में है. रमेश ने यहां देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डे पर अनौपचारिक बातचीत में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भ्रष्टाचार की गंगोत्री भोपाल में है. जब भ्रष्टाचार के मामलों का पर्दाफाश होगा, तो यह बात साबित हो जायेगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया से शिकायत मिली है कि धार और बड़वानी जिलों में मनरेगा और ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं में गड़बड़ियां हो रही हैं. मैं इन जिलों में हालात का जायजा लूंगा.’’ भ्रष्टाचार के आरोपों पर केंद्र के दो मंत्रियों.पवन कुमार बंसल और अश्विनी कुमार के इस्तीफों के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार एक गंभीर मसला है. अगर किसी पार्टी के नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो जाते हैं, तो उसके लिये इस्तीफा देना जरुरी हो जाता है.’’
बहरहाल, केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘क्या मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) इस्तीफा देंगे, जिनके खिलाफ अलग.अलग इल्जाम लगाये गये हैं. जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिये.’’ नवनियुक्त कानून मंत्री कपिल सिब्बल को वोडाफोन मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आरोपों से घेरे जाने पर रमेश ने प्रतिक्रिया दी, ‘‘केजरीवाल हर सुबह कुछ न कुछ बोलते रहते हैं.’’