जयपुर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की सोच छोटी है और केदारनाथ धाम में त्रासदी के समय सिर्फ गुजरात के लोगों को चुन चुनकर हेलीकाप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना उनकी इसी सोच का परिचायक है. बहुगुणा ने आज यहां पार्टी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केदारनाथधाम में इस साल हुई त्रसदी के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रसदी में बचे लोगों में से केवल गुजरात के लोगों को चिन्हित कर हेलीकाप्टर से भेजने के लिए कहा. यह उनकी छोटी सोच का परिचायक है.
उन्होंने कहा कि केदारनाथधाम त्रासदी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के प्रभावित यात्रियों को गतव्य स्थानों पर भेजने के लिए अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और अधिकारियों को उत्तराखंड भेजा. गहलोत ने प्रभावितों के लिए मुफ्त दवाईयां भी भेजी, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने त्रस्रदी में फंसे लोगों ,या लापता श्रद्धालुओं के बारे में चिंता तक नहीं की उन्होंने इस बारे में सरकार से जानकारी चाहने के लिए फोन तक करने की जहमत नहीं की.