नयी दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उस लड़की के साथ फोटो जारी कर दी गयी है, जिसके बारे में अमित शाह पर जासूसी करने के आरोप लगे हैं. एक वेबसाइट गुलेल ने नरेंद्र मोदी के साथ उस महिला की तसवीर जारी की है.
इन तसवीरों के अनुसार नरेंद्र मोदी उस महिला को 2005 से ही जानते थे. गुलेल ने कुछ समय पहले मोदी के सहयोगी अमित शाह और निलंबित पुलिस अफसर जीएल सिंघल की फोन पर हुई बातचीत के टेप जारी किए थे, जिनमें अमित शाह इस महिला की जासूसी करवाते सुनाई दिए. गुरुवार को वेबसाइट ने दर्जनभर तस्वीरें जारी की हैं.
वेबसाइट पर डाली गयी ये तस्वीरें अक्टूबर 2005 में कच्छ शरद उत्सव के दौरान की हैं. तस्वीरों में महिला का चेहरा छिपा दिया गया है. एक फोटो में नरेंद्र मोदी पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा के साथ बातचीत करते नजर आते हैं और महिला उन दोनों के साथ खड़ी है.
वेबसाइट ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘ये तस्वीरें महिला के पिता प्रेमलाल सोनी और बीजेपी द्वारा जारी की गई सफाई पर गंभीर सवाल उठाती हैं कि सोनी और मोदी पुराने परिचित हैं और सोनी ने ही मोदी को 2009 में अपनी बेटी का ध्यान रखने को कहा था.