जम्मू : भाजपा ने आज दावा किया कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर में बढ़ती लोकप्रियता के चलते राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उनकी (मोदी की) यहां 1 दिसंबर को होने जा रही रैली से पहले दहशत में हैं.
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता जीतेंद्र सिंह ने बताया एक दिसंबर को यहां मोदी की होने जा रही रैली के बारे में मुख्यमंत्री का आकलन बताता है कि वह दहशत और तनाव में हैं तथा इसका कारण राज्य में मोदी की बढ़ती लोकप्रियता है. गौरतलब है कि अब्दुल्ला ने शहर में एक रैली को अपने संबोधन में कहा था कि भाजपा एक दिसंबर की रैली में विवाद खड़े करेगी.