चेन्नई : अज्ञात लोगों ने भाजपा की राष्ट्रीय सचिव तमिलीसाई सुंदरराजन की वेबसाइट को आज हैक कर लिया.अपराध शाखा सीआईडी के साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज शिकायत में सुंदरराजन ने कहा, ‘‘वेबसाइट में मेरी अधिकतर राजनीतिक गतिविधियों का ब्योरा है और नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रीय नेताओं के भाषण हैं.’’
उन्होंने जरुरी कार्रवाई का अनुरोध करते हुए भविष्य में सुरक्षा मानकों की मांग की. सुंदरराजन ने कहा कि उन्हें एक ईमेल मिला कि उनकी वेबसाइट को हैक कर लिया गया है और इसलिए उन्होंने सीबी–सीआईडी से शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि जब वेबसाइट को खोलने का प्रयास किया गया तो सफलता नहीं मिली.