देहरादून : चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लुभाने के लिये भुवन चंद्र खंडूरी सहित तीनों पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य दिग्गज नेता प्रचार करेंगे.
पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंडियों की अच्छी खासी तादाद को देखते हुए इन नेताओं को पार्टी के पक्ष में बने माहौल को अंतिम दौर में और बेहतर करने के लिये प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
सूत्रों ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिये पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी दिल्ली पहुंच चुके हैं जबकि एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद भगत सिंह कोश्यारी पहले ही अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुके हैं. तीसरे पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में 28 और 29 नवंबर को चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत भी 27 नवंबर को दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि अंतिम दौर में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय भटट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत तथा एक अन्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल के भी चुनाव प्रचार अभियान में शिरकत करने की संभावना है.