21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टिंग मामले में आप के नेताओं को क्‍लीन चिट, पोर्टल के खिलाफ चुनाव आयोग से तलब

नयी दिल्ली :आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन के जरिये जो आरोप लगाये गये वह मात्र साजिश है. उन्होंने कहा कि हमने वीडियो को कई बार देखा और जाना कि उस वीडियो के साथछेड़छाड़ की गयी है, इसलिए हम अपने किसी भी […]

नयी दिल्ली :आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन के जरिये जो आरोप लगाये गये वह मात्र साजिश है. उन्होंने कहा कि हमने वीडियो को कई बार देखा और जाना कि उस वीडियो के साथछेड़छाड़ की गयी है, इसलिए हम अपने किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम उस वीडियो बनाने वाले और उसे प्रसारित करने टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग के समक्ष जायेंगे और उससे यह अनुरोध करेंगे कि वह मामले की जांच करे. अगर चुनाव आयोग हमारे किसी उम्मीदवार को गलत पाता है, तो हम अपने उम्मीदवार को वापस हटा देंगे.

गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने ओरिजिनल वीडियो फुटेज की मांग शाम चार बजे तक की थी और यह भी कहा था कि अगर उन्हें चार बजे तक वीडियो फुटेज नहीं उपलब्ध कराया जाता है, तो वह अपने उम्मीदवार को क्लीन चिट दे देगी.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्टिंग ऑपरेशन को अपनी पार्टी के खिलाफ एक साजिश करार दिया लेकिन यह भी कहा कि वह भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं करेंगे. केजरीवाल ने कहा, दोषी पाए जाने पर हम किसी को नहीं बख्शेंगे. उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि इस पूरे मामले के पीछे कौन लोग हैं.

आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में वीडियो फुटेज के साथ छेड़छाड किया गया है और पार्टी को बदनाम किया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि मीडिया सरकार पोर्टल से स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो फुटेज मांगा गया है और अगर वीडियो की कॉपी नहीं दी जाती है तो पोर्टल पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोप लगाए जा रहे नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

आम आदमी पार्टी की ओर से मीडिया सरकार पोर्टल को तीन बजे तक का समय दिया गया है. इस समय सीमा तक पोर्टल से रॉ फुटेज की मांग की गयी है. इधर पोर्टल के सीईओ अनुरंजन झा का कहना है कि आप पार्टी को किस आधार पर रॉ फुटेज दें. उन्‍होंने कहा कि कोई संवैधानिक संस्‍था या मीडिया मांग करे तो रॉ फुटेज दे सकते हैं.

गौरतलब हो कि मीडिया सरकार नाम के एक वेब पोर्टल ने आज शाजिया इल्मी और कुमार विश्वास सहित आम आदमी पार्टी (आप) के कई वरिष्ठ नेताओं पर स्टिंग ऑपरेशन कर दावा किया कि वे गैर-कानूनी तौर-तरीकों से धन इकट्ठा करने में शामिल थे.

स्टिंग ऑपरेशन में आरोप लगाया गया है कि आप के कई नेता, जिनसे लोगों से धन इकट्ठा करने और जमीन करार कराने में मदद मांगी गयी, इस बाबत अपना समर्थन देने को तैयार हो गए पर उनकी शर्त थी कि इसके एवज में आप को नकद में चंदे दिए जाएं.

वीडियो में दिखाया गया है कि एक रिपोर्टर किसी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर इल्मी से मिलता है और उनसे एक प्रतिद्वंदी कंपनी को सबक सिखाने के लिए मदद मांगता है. शुरुआत में इल्मी बगैर किसी कानूनी दस्तावेजों के रिपोर्टर की मदद करने से इंकार कर देती है पर बाद में बिना किसी दस्तावेज के भी उसकी मदद को तैयार हो जाती हैं. ऐसा तब होता है जब रिपोर्टर उन्हें नकद चंदा देने की पेशकश करता है.

इल्मी भी वीडियो में दिखाई देती हैं जिसमें वह कथित तौर पर रिपोर्टर से कहती नजर आती हैं कि पार्टी नकद में ही चंदा स्वीकार करती है. कोंडली से आप उम्मीदवार मनोज कुमार, संगम विहार से आप उम्मीदवार दिनेश मालवीय, ओखला से आप उम्मीदवार इरफान उल्ला खान, रोहताश नगर से आप उम्मीदवार मुकेश हुड्डा, देवली से आप उम्मीदवार प्रकाश और पालम से आप उम्मीदवार भावना गौड़ पर भी यह स्टिंग ऑपरेशन किया गया.आप द्वारा कोष के गलत इस्तेमाल पर भाजपा नेता वी के मल्होत्रा ने कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन से आप की असलियत पूरी तरह सामने आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें