वाशिंगटन: एक नए अध्ययन के मुताबिक फेसबुक और ट्विटर का उपयोग करने वाले भारतीयों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है और देश में इस वर्ष सोशल नेटवर्किंग साइटों के उपयोगकर्ताओं में 37.4 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई.शोध संस्थान ई-मार्केटर के मुताबिक, वर्ष 2016 तक भारत में दुनिया की सबसे अधिक फेसबुक आबादी […]
वाशिंगटन: एक नए अध्ययन के मुताबिक फेसबुक और ट्विटर का उपयोग करने वाले भारतीयों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है और देश में इस वर्ष सोशल नेटवर्किंग साइटों के उपयोगकर्ताओं में 37.4 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई.शोध संस्थान ई-मार्केटर के मुताबिक, वर्ष 2016 तक भारत में दुनिया की सबसे अधिक फेसबुक आबादी होगी.
सोशल नेटवर्किंग साइटों के उपयोगकर्ताओं के मामले में इस वर्ष भारत में सबसे अधिक 37.4 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया, जबकि इंडोनेशिया में 28.7 फीसद और मेक्सिको में 21.1 फीसद की दर से इसमें बढ़ोतरी देखी गई. ये तीनों ही देश दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के लिए उच्च विकास वाले क्षेत्र भी हैं.
इसके अलावा, ई-मार्केटर का अनुमान है कि इस वर्ष दुनिया भर में फेसबुक का मासिक उपयोगकर्ता आधार 1.026 अरब तक पहुंच जाएगा.इस वर्ष 14.68 करोड़ फेसबुक उपयोगकर्ताओं के साथ अमेरिका इस मामले में शीर्ष देश बना हुआ है. इस सूची में भारत दूसरे स्थान पर है, हालांकि दोनों देशों के बीच का फासला काफी ज्यादा है.भारत की बड़ी आबादी और उच्च विकास दर की संभावना के मद्देनजर ईमार्केटर का मानना है कि वर्ष 2016 तक यहां की फेसबुक आबादी दुनिया के किसी भी अन्य देश से अधिक हो जाएगी.इसके अलावा चीन में फेसबुक पर प्रतिबंध है, ऐसे में ईमार्केटर ने यहां इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या शून्य मानी है.ईमार्केटर के अध्ययन के मुताबिक इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और वर्ष 2017 तक ये संख्या 2.33 अरब तक पहुंचने की संभावना है.