भोपाल : आज मध्यप्रदेश के शहडोल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने प्रदेश में विकास के इतने काम किये हैं कि वे सभी को अपने लगते हैं.
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासियों, दलितों और पीडितों की तभी याद आती है, जब चुनाव नजदीक होते हैं. चुनाव नजदीक आते ही वे इनकी माला जपने लगते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ आपसे वोट मांगने नहीं आया हूं, बल्कि आपसे हमारा पुराना नाता है.