अहमदाबाद : यौन शोषण के आरोप में फरार चल रहे नारायण सईं पर पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई है. अहमदाबद पुलिस ने सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये की राशी देने की घोषण की है. इसके अलावे पुलिस ने नारायण साईं की तसवीरों को शहर में लगवा दिए हैं.जोधपुर पुलिस ने नारायण साईं को 10 दिसम्बर तक सरेंडर करने के लिए समय दिया है. पुलिस ने कहा है, सरेंडर नहीं करने पर नारायण साईं की सारी प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाएगी.
गौरतलब है कि आसाराम और नारायण साई पर सूरत की दो बहनों ने रेप का आरोप लगाया है. बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि आसाराम ने कई बार उसका यौन शोषण किया. छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ इसी तरह का आरोप लगाया है.