नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के रुप में अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित कर चुकी भाजपा ने आज कांग्रेस से मांग की कि स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा का रास्ता साफ करने के लिए वह यह बताए कि आधिकारिक रुप से उसका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है.
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां कहा, ‘‘आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की नीति, नेतृत्व और मुद्दे एकदम स्पष्ट हैं. हम मंहगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन के मुद्दों को लेकर देश को सुशासन देने के संकल्प की नीति के साथ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता के सामने जनादेश प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं.’’ उन्होंने कहा कि इसी तरह देश का सत्ताधारी दल होने के कारण ‘‘कांग्रेस पार्टी मर्यादाओं के अवमूल्यन और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति से अलग हटे और वह देश को स्पष्ट करे कि आगामी लोकसभा चुनावों में उसका आधिकारिक रुप से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है और उसके चुनावी मुद्दे क्या हैं, ताकि स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा का मार्ग प्रशस्त हो सके.’’ त्रिवेदी ने कहा कि विगत कुछ समय से भाजपा के विरोधी दलों द्वारा अमर्यादित शब्दों और प्रतीकों का लगातार प्रयोग किया जा रहा है और इससे भारतीय राजनीति की स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा प्रभावित हो रही है और मर्यादा की सीमाएं निरंतर गिरती जा रही हैं.