नयी दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन एक दिन की यात्रा परबुधवाररात यहां पहुंचे. दो वर्षों में यह उनकी तीसरी भारत यात्रा है.वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ यहां विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे. दोनों नेताओं के व्यापार एवं निवेश को प्रोत्साहन देने के अतिरिक्त पारस्परिक हित के क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ाने पर बातचीत करने की संभावना है.
वोडाफोन कर बकाया और व्यापार और निवेश से संबंधित अन्य मामलों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.सिंह के साथ बातचीत के बाद वह कोलकाता के लिए रवाना होंगे जहां वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे.कोलकाता में जोका में वह भारतीय प्रबंध संस्थान भी जाएंगे और वहां छात्रों और पूर्ववर्ती छात्रों से संवाद करेंगे.
कैमरन इसके बाद 15-16 नवंबर को श्रीलंका में होने वाले राष्टमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कोलंबो रवाना हो जाएंगे.