19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के कार्यक्रम में मोदी की योजनाओं का समर्थन

बेंगलुरु : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज माउंट कार्मेल कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने असहिष्णुता, जीएसटी, एफटीआई विवाद जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी. राहुल गांधी को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्होने छात्रों से पूछा कि मेक इन इंडिया काम […]

बेंगलुरु : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज माउंट कार्मेल कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने असहिष्णुता, जीएसटी, एफटीआई विवाद जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी. राहुल गांधी को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्होने छात्रों से पूछा कि मेक इन इंडिया काम कर रहा है तो छात्रों ने जवाब में हां कर दिया. इसी तरह राहुल ने स्वच्छ भारत अभियान और कईयोजनाओं पर सवाल किया जिसमें छात्रों ने मिला जुला जवाब मिला.

राहुल गांधी ने कहा, आप सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा यहां आने से पहले मैने एक छोटा सा रिसर्च किया. आप सभी भी कहीं अपनी बात रखने से पहले एक छोटा सा रिसर्च करते हैं. मैंने भी वीकिपीडिया देखा और इससे मुझे पता चला कि तीन प्रतिभावान महिलाएं जिन्हें मैं जानता हूं इसी संस्थान से हैं. मैंने राजनीति में यह सिखा है कि आपको अपने आसपास के लोगों से भी सीखना चाहिए. उनके अच्छे कामों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा, इस देश की एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि महिलाओं को उनकी क्षमता और योग्यता के अनुसार स्थान नहीं मिलता. उनके साथ हमेशा दुर्व्यवहार किया जाता है. मैं यह इसलिए भी समझ पाया कि मैं हमेशा अपनी मां और बहन के नजदीक रहा. हममें यह खूबी है कि अगर हम किसी की बातों से सहमत नहीं है, तो हम उन्हें बोलने का मौका देते हैं हम यह नहीं कहते कि हमारे पास सभी सवालों का जवाब है.
बेंगलुरू में महिलाएं पब जाना पसंद करती है और इसके लिए उन्हें धमकी दी जाती है. एफटीआईआई छात्रों का विवाद कब से चल रहा है उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा रहा कि वो कब से अपना आंदोलन चला रहा है .राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव दिग्गविजय सिंह के साथ हुई एक वार्ता का भी जिक्र करते हुए कहा, मेरे लिए यह सबसे बड़ी मजबूती है कि आज दिग्गविजय सिंह ने मुझे कार में कहा जियो और जीने दो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें