बेंगलुरु : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज माउंट कार्मेल कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने असहिष्णुता, जीएसटी, एफटीआई विवाद जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी. राहुल गांधी को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्होने छात्रों से पूछा कि मेक इन इंडिया काम कर रहा है तो छात्रों ने जवाब में हां कर दिया. इसी तरह राहुल ने स्वच्छ भारत अभियान और कईयोजनाओं पर सवाल किया जिसमें छात्रों ने मिला जुला जवाब मिला.
Rahul Gandhi on students' response to his question "Is 'Make In India' & 'Swachh Bharat' working?" pic.twitter.com/i0ospl8t3D
— ANI (@ANI) November 25, 2015
राहुल गांधी ने कहा, आप सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा यहां आने से पहले मैने एक छोटा सा रिसर्च किया. आप सभी भी कहीं अपनी बात रखने से पहले एक छोटा सा रिसर्च करते हैं. मैंने भी वीकिपीडिया देखा और इससे मुझे पता चला कि तीन प्रतिभावान महिलाएं जिन्हें मैं जानता हूं इसी संस्थान से हैं. मैंने राजनीति में यह सिखा है कि आपको अपने आसपास के लोगों से भी सीखना चाहिए. उनके अच्छे कामों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
WATCH: Rahul Gandhi asks audience at Mount Carmel College if "Make In India" & "Swachh Bharat" is working. pic.twitter.com/3yJO9AhTHk
— ANI (@ANI) November 25, 2015