नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दीं और सद्भाव एवं करुणा के उनके संदेश को अमल में लाने की जरुरत बताई. सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म आज से करीब 500 साल पहले ननकाना साहिब में हुआ था.
मोदी ने ट्वीट किया,‘ मैं गुरु नानक जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. गुरु नानक देव का सेवा, करुणा एवं सौहार्द का संदेश अनंतकाल तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा.’ कई जगहों पर गुरुद्वारों के आसपास और गुरुदारों के अंदर लंगर लगाए गए हैं. लंगर के जरिये जरुरतमंदों को खाना खिलाया जाता है.
On Guru Nanak Jayanti, my greetings to everyone. Guru Nanak Dev's message of service, compassion & harmony inspire eternally.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2015
असहिष्णुता पर बहस के बीच प्रधानमंत्री का यह संदेश खास महत्व रखता है. आमिर खान ने बयान दिया था कि वे कई घटनाओं को देखकर ‘चिंतित’ हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने सुझाव भी दिया था कि उन्हें देश से बाहर चले जाना चाहिए. इस बयान ने असहिष्णुता पर पहले से छिडी बहस को और हवा दे दी है.