22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने दी गुरुपर्व की शुभकामनाएं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दीं और सद्भाव एवं करुणा के उनके संदेश को अमल में लाने की जरुरत बताई. सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्‍म आज से करीब 500 साल पहले ननकाना साहिब में हुआ था. मोदी ने ट्वीट किया,‘ मैं […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दीं और सद्भाव एवं करुणा के उनके संदेश को अमल में लाने की जरुरत बताई. सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्‍म आज से करीब 500 साल पहले ननकाना साहिब में हुआ था.

मोदी ने ट्वीट किया,‘ मैं गुरु नानक जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. गुरु नानक देव का सेवा, करुणा एवं सौहार्द का संदेश अनंतकाल तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा.’ कई जगहों पर गुरुद्वारों के आसपास और गुरुदारों के अंदर लंगर लगाए गए हैं. लंगर के जरिये जरुरतमंदों को खाना खिलाया जाता है.

असहिष्णुता पर बहस के बीच प्रधानमंत्री का यह संदेश खास महत्व रखता है. आमिर खान ने बयान दिया था कि वे कई घटनाओं को देखकर ‘चिंतित’ हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने सुझाव भी दिया था कि उन्हें देश से बाहर चले जाना चाहिए. इस बयान ने असहिष्णुता पर पहले से छिडी बहस को और हवा दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें