नयी दिल्ली : तेलंगाना विधेयक आगामी शीत सत्र के दौरान संसद में पेश किया जा सकता है. यह जानकारी उच्च पदस्थ सूत्रों ने दी.तेलंगाना पर मंत्रिसमूह ने आंध्रप्रदेश के प्रस्तावित बंटवारे को लेकर आज विभिन्न सरकारी विभागों के सचिवों से मुलाकात की. मंत्रियों का समूह (जीओएम) 12 और 13 नवम्बर को आंध्रप्रदेश के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा ताकि राज्य के बंटवारे पर उनकी राय जानी जा सके.
इस बीच आंध्रप्रदेश के कृषि मंत्री कन्ना लक्ष्मी नारायण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए आज दिल्ली पहुंचे.इस तरह की सूचना थी कि उन्होंने सोनिया से मुलाकात की लेकिन इसकी तुरंत पुष्टि नहीं हो सकी है.