मेरठ : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को ले जा रहा हेलीकॉप्टर आज यहां गीली जमीन पर उतरा जिसके बाद उसके पहिए कीचड़ में फंस गए. इस घटना में शिंदे को किसी तरह की चोट नहीं आई. वह सीआरपीएफ के एक समारोह में शामिल होने आए थे जहां उन्होंने दंगा नियंत्रण अकादमी का उद्घाटन किया.
शिंदे एमआई-17 हेलीकॉप्टर में सवार थे और यह हेलीकॉप्टर सीआरपीएफ शिविर के निकट गीली जमीन पर उतरा. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हेलीकॉप्टर के पहिए गीली जमीनी में धंस गए, हालांकि कुछ भी अप्रिय घटित नहीं हुआ है. गृह मंत्री सुरक्षित हैं और उसी हेलीकॉप्टर से वह दिल्ली रवाना हुए.’’