नयी दिल्ली: पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है जिन्होंने ‘‘ऐसे मामलों में लाचारी जतायी’’ जो कि बेहद मामूली थे.जनरल सिंह ने अपनी जीवनी ‘करेज एंड कनविक्शंस’ में कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी म्यामां यात्र के बारे में जानकारी दी थी और उन्हें ‘‘सीधे साफ शब्दों में बताया था क्या हो रहा है और क्या नहीं हो रहा है.’’
उन्होंने अपनी पुस्तक में कहा है, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुङो बड़े गौर से सुना और एक निराशापूर्ण तरीके से कहा कि ‘‘जनरल साहब अब ये तो प्रोसीड्रल :प्रक्रियात्मक: समस्याएं हैं. हम प्रयास कर रहे हैं.’’जनरल सिंह ने कहा है, ‘‘मैंने यह पहले भी जाने कितनी बार सुनी थी. मैंने गिनती वर्षों पहले खो दी थी. मेरे सामने भारत के प्रधानमंत्री थे जो ऐसे मामलों में अपनी लाचारी व्यक्त कर रहे थे जो कि बेहद मामूली थे.’’ वह अपनी म्यामां यात्र की जानकारी देते हुए कहते हैं कि मुद्दे म्यामां में सड़क निर्माण के लिए उस देश को रोड रोलर सौंपने से संबंधित था जिस पर होने वाला खर्च 20 करोड़ रुपये से अधिक नहीं था.