नयी दिल्ली: भारत व यूरोपीय संघ में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्य वार्ताकारों की बैठक बुधवार से शुरु हो रही है. इस बीच भारत ने स्पष्ट किया है कि यूरोपीय संघ अगर वास्तव में यह समझौता करना चाहता है तो वह अपनी उंची अपेक्षाओं को कम करे.
सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, भारत का रख बहुत कड़ा है. यूरोपीय संघ अगर समझौता करना चाहता है तो उसे अपनी उंची अपेक्षाओं को नीचे लाना होगा. इस मुद्दे पर दो दिन की वार्ता होनी है. तकनीकी स्तर पर बातचीत कल शुरु हो गई थी लेकिन मुख्य वार्ताकार कल से बातचीत करेंगे.
दोनों पक्ष जून 2007 से ही इस मुद्दे पर विचार विमर्श कर रहे हैं.