जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 18 नवंबर को संन्यास लेने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ उनका विशेष जुड़ाव है क्योंकि उनके बच्चे मुंबई के अस्पताल में एक ही दिन जन्में थे. उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप सचिन तेंदुलकर की जगह किसी को नही ला सकते. हम मैच जीतेंगे लेकिन सचिन तेंदुलकर जैसी शख्सियत की क्रिकेट में जगह नहीं ली जा सकती.’’
इस महान बल्लेबाज के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए उमर ने कहा, ‘‘दो ऐसे लम्हें हैं जो मैं जीवनभर याद रखूंगा. सचिन की बेटी और मेरे बड़े बेटे का जन्म एक ही दिन हुआ, मुंबई में एक ही अस्पताल में.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल में हमारे कमरे साथ-साथ थे. उस समय कोई मुझे नही जानता था. मैं राजनीति में नहीं आया था. लेकिन सभी सचिन तेंदुलकर को जानते थे.’’ उमर ने कहा, ‘‘जब हम जन्म पंजीकरण के लिए गए तो वह मेरे आगे खड़ा था. जाते समय मैंने उसे बधाई दी और वह मुझे धन्यवाद देकर चला गया. मुझे यकीन है कि उसे यह याद नहीं होगा लेकिन मुझे यह अच्छी तरह याद है.’’
उमर ने कहा, ‘‘इसके बाद मैं एक बार उससे मिला जब मैं विदेशी मंत्रालय में राज्यमंत्री था. वह दक्षिण अफ्रीका में मैच खेलने आया था और हमारे उच्चायुक्त ने उसके लिए डिनर की मेजबानी की थी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे भी आमंत्रित किया गया था. मुझे उसके साथ कुछ समय बिताने को मिला. मैं कभी वह दिन नहीं भूलूंगा क्योंकि किसी को बड़ी मुश्किल से उसके साथ इस तरह बैठने और बात करने का मौका मिलता है.’’ सचिन के अंतिम टेस्ट मैच और 18 नवंबर को उनके संन्यास के बारे में उमर ने कहा, ‘‘यह कल्पना करना असंभव है कि ऐसा अहम व्यक्ति जिसने विश्व मानचित्र पर क्रिकेट को लोकप्रिय किया वह अगले कुछ दिन में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे संदेह है कि क्या भारत या विश्व कभी दूसरा सचिन तेंदुलकर पैदा कर पाएगा लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि सचिन अपनी आपार प्रतिभा का इस्तेमाल भारत में और अधिक क्रिकेट प्रतिभा के विकास में करेगा.’’