23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य की जनता से 35 किलोग्राम चावल मुफ्त देने, किसानों को नि:शुल्क बिजली प्रदान करने और धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल करने का वायदा किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य की जनता से 35 किलोग्राम चावल मुफ्त देने, किसानों को नि:शुल्क बिजली प्रदान करने और धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार रुपये प्रति क्विंटल करने का वायदा किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने आज यहां विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो राज्य के गरीबी रेखा से ऊपर और गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवारों (आयकर चुकाने वाले को छोड़कर) को 35 किलोग्राम चावल मुफ्त दिए जाएंगे.

कांग्रेस ने किसानों से वायदा किया है कि किसानों से न्यूनतम दो हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जाएगी और धान के प्रति क्विंटल मूल्य में से 500 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किसान परिवार की महिला सदस्य के नाम से किया जाएगा.

कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में पांच अश्व शक्ति तक के कृषि विद्युत पंपों को मुफ्त बिजली दी जाएगी. इस दौरान वोरा ने कहा कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य में नक्सलवाद की समस्या के हल के लिए उचित रणनीति अपनायी जाएगी तथा अभी भी नक्सलियों से बातचीत के रास्ते बंद नहीं हुये हैं.गौरतलब है कि 25 मई को बस्तर क्षेत्र में हुये नक्सली हमले में कांग्रेस ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को खो दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें