6 December Top News: भारत-रूस के बीच कई समझौतों पर मुहर, Indigo संकट पर CEO का पहला बयान? एक क्लिक में पढ़ें शनिवार की टॉप 20 खबरें

6 December Top News: पएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच भारत-रूस संबंधों को मजबूत करने वाली कई समझौतों पर मुहर लगी, जिसमें व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य, ऊर्जा और श्रम गतिशीलता पर सहमति शामिल है. पुतिन से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने शांति और आतंकवाद विरोधी संकल्प दोहराया, वहीं पुतिन ने ईंधन आपूर्ति जारी रखने का आश्वासन दिया.  दूसरी ओर, इंडिगो एयरलाइंस का संकट और गहरा गया है. सीईओ पीटर एल्बर्स ने पहली बार बयान जारी कर 1000 से अधिक उड़ानों रद्द होने की बात कही. हालांकि 10 से 15 दिसंबर तक सामान्य स्थिति बहाल होने का वादा भी  किया. इसी तरह की टॉप खबरों को आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

By Pritish Sahay | December 6, 2025 6:58 AM

1. राष्ट्रपति भवन में डिनर, भारत-रूस के बीच कई समझौतों पर लगी मुहर

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डिनर का भारत दौरा अब खत्म हो गया है. शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में डिनर के बाद वो वापस रूस के लिए रवाना हो गए हैं. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उन्हें हवाई अड्डे पर विदा किया.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति आवास पर डिनर, खरगे-राहुल को नहीं मिला न्योता

Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका हार्दिक स्वागत किया. इधर कांग्रेस ने दावा किया है कि रूसी पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय भोज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रित नहीं किया गया है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. भारत-रूस के बीच फ्री-ट्रेड पर हुई चर्चा

Putin India Visit: अमेरिका की ओर से टैरिफ में भारी इजाफा के बाद भारत और रूस ने शुक्रवार को आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों देशों ने एक पंचवर्षीय योजना पर भी सहमति बनायी है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. कब तक सामान्य होंगे इंडिगो के हालात? CEO एल्बर्स ने दिया यह जवाब

Indigo Flight Cancelled: इंडिगो की 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द किये जाने के बीच एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि 10 से 15 दिसंबर के बीच स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. इंडिगो के खिलाफ यात्रियों का हंगामा, क्यों मचा है हाहाकार?

Indigo Crisis: इंडिगो का ऑपरेशनल संकट थामे नहीं थम रहा है. फ्लाइट पर फ्लाइट लगातार कैंसिल हो रहे हैं. बीते तीन दिनं में इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइटें कैंसिल हो चुकी है. हवाई अड्डों पर हजारों यात्री यात्रा करने आ रहे हैं लेकिन फिर निराश हो कर घर लौट रहे हैं.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. पान-मसाला और सिगरेट होंगे महंगे! लोकसभा में बिल पास

Health and National Security Cess Bill: लोकसभा ने शुक्रवार को हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 को मंजूरी दे दी, जिसके जरिए पान मसाला जैसे ‘डिमेरिट’ उत्पादों पर अतिरिक्त कर लगाया जाएगा.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. CM नीतीश के बेटे करेंगे राजनीति में एंट्री

Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. इस बात का संकेत किसी और ने नहीं बल्कि नीतीश कुमार के करीबियों में शामिल और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दिया है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. जिला बनने के 34 साल बाद भी किराये के मकान में रहते हैं DM-SP

Bihar: बिहार के जिस कैमूर जिले के समाहरणालय परिसर की सुंदरता और व्यवस्थित प्रशासनिक ढांचे की पूरे बिहार में चर्चा होती है. उस जिले के सबसे बड़े अधिकारियों डीएम और एसपी के पास रहने के लिए अपना आधिकारिक आवास नहीं है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा ऐलान

Bihar Land Survey: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जिला अभिलेखागार और अंचल स्तर पर रखे गए भूमि अभिलेखों में से कुछ खतियानों के बीच के पन्ने गायब मिले हैं. इस कारण उन दस्तावेजों का डिजिटलीकरण नहीं किया जा सका है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, तीन नए विभागों की सौगात

Bihar Job News: बिहार सरकार ने युवाओं के रोजगार और कौशल विकास को नई गति देने के लिए रोडमैप तैयार किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2030 तक 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. नीतीश को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से आया बधाई लेटर

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने 20 नवंबर को 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली. ऐसा करने वाले वो देश के पहले नेता बनें. उनकी इस उपलब्धि पर लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने बधाई दी है और इसे असाधारण बताया है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. कौन हैं राज उरांव? 36 साल की उम्र में बने झारखंड आदिवासी कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन

Adivasi Congress: ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के चेयरमैन डॉ विक्रांत भूरिया ने राज उरांव को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) के आदिवासी कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह झारखंड प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ सहयोग करेंगे और उनको ही रिपोर्ट करेंगे.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. सड़क निर्माण की मांग पर वन विभाग से आर-पार के मूड में 20 गांव के लोग

Villagers Protest: पश्चिमी सिंहभूम के अति नक्सल प्रभावित बंदगांव प्रखंड के 20 गांवों के लोग वन विभाग से आर-पार के मूड में हैं. शुक्रवार को चंपवा पंचायत के चाकोमटोनांग गांव में 20 गांव के लोग जुटे और वन विभाग के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की रणनीति पर विचार-विमर्श किया.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. पुतिन के प्लेन का दरवाजा 40 मिनट बाद खुला

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार साल बाद भारत पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर खुद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पुतिन के विमान का दरवाजा 40 मिनट बाद खुला, जिसे लेकर कई चर्चा हुई. दोनों नेताओं की मुलाकात ने भरोसे और मजबूत दोस्ती का संदेश दिया.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. नेतन्याहू ने ये क्या किया!

इजरायल ने मेजर जनरल रोमन गोफमैन को मोसाद का नया प्रमुख चुना है. बेलारूस में जन्मे गोफमैन 14 साल की उम्र में इजरायल पहुंचे और आर्मर्ड कॉर्प्स में लंबी सैन्य सेवा की. वे कई महत्वपूर्ण ब्रिगेड और ऑपरेशन का नेतृत्व कर चुके हैं.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान पर चला आईसीसी का डंडा

ICC News: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल के दौरान आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. सरकारी कॉलेज का कमाल, छात्रों को मिली Microsoft में जॉब

Job Placement 2025 in Microsoft: सरकारी कॉलेज का नाम आते ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में ये बात आती है कि यहां से बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिलना मुश्किल होता है. लेकिन इस बार IIIT कोटा ने सबकी सोच बदल दी है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना का पहला सोशल पोस्ट

Smriti Mandhana Marriage: टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना ने संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ 23 नवंबर को होने वाली अपनी शादी के टलने के बाद पहली बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. Dhurandhar: दीपिका पादुकोण ने किया पति रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का शानदार रिव्यू

रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो गई है और शानदार रिस्पांस के साथ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत कर चुकी है. इस बीच दीपिका पादुकोण ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल रिव्यू शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया.  पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. नंदामुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ का फर्स्ट रिव्यू आउट

Akhanda 2 First Review: नंदामुरी बालकृष्ण की मच अवेटेड तेलुगु फिल्म ‘अखंडा 2’ आज, 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से कुछ घंटे पहले कानूनी कार्यवाही के चलते फिल्म को अचानक पोस्टपोन कर दिया गया. इस फैसले ने बालकृष्ण के फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को निराश कर दिया है, क्योंकि फिल्म के इस सीक्वल का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था.  पूरी खबर यहां पढ़ें.