28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी भी पाक पर हमले में लगे हुए हैं भारतीय नेता:शरीफ

इस्लामाबाद : नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन के कारण उत्पन्न तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज दावा किया कि भारतीय नेता अभी भी ‘पाकिस्तान पर बेबुनियाद हमले’ में लगे हुए हैं. लंदन की यात्रा पर गए शरीफ ने ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री निक क्लेग के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान […]

इस्लामाबाद : नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन के कारण उत्पन्न तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज दावा किया कि भारतीय नेता अभी भी ‘पाकिस्तान पर बेबुनियाद हमले’ में लगे हुए हैं.

लंदन की यात्रा पर गए शरीफ ने ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री निक क्लेग के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान में भारत की आलोचना को गैर-मुद्दा बना दिया है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय नेता अभी भी पाकिस्तान पर बेबुनियाद हमले (आलोचना)में लगे हुए हैं.’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों को भारत के साथ सुलझाने का प्रत्यन कर रहा है. औपचारिक बयान के मुताबिक शरीफ ने क्लेग से यह भी कहा कि प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के साथ उनकी सरकार ने वार्ता प्रारंभ कर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘आशा है और कामना करता हूं कि वार्ता पाकिस्तान के संविधान के दायरे में हो.’’

उन्होंने कहा कि सरकार इंतजार करके मासूम लोगों और सुरक्षाकर्मियों को मरते हुए नहीं देख सकती. शरीफ ने कहा कि सरकार चरमपंथ और आतंकवाद को खत्म करने के लिए आतकंवाद-निरोधी बलों और खुफिया एजेंसियों की क्षमता बढ़ा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें