हैदराबाद : तेलंगाना के वारंगल से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. यहां रहने वाले पूर्व सांसद एस राजैया के घर में बीती रात आग लग गयी जिसकी चपेट में आकर चार लोगों की मौत होने की खबर है. मरने वालों में सांसद की बहू और तीन पोते शामिल हैं. शुरुआती जांच से यह बात सामने आयी है कि एलपीजी सिलेंडर लीक होने की वजह से घर में आग लगी जिसने धीरे-धीरे पूरे घर को चपेट में ले लिया.
बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से राजैया की बहू सारिका और उनके तीन पोतों की मौत हो गई. जिस वक्त घटना हुयी ये सभी घर के पहले फ्लोर पर थे. घटना को सुसाइड के नजरिए से भी देखा जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.आपको बता दें कि राजैया 2009 से 2014 तक वारंगल से सांसद थे और पिछला लोकसभा चुनाव हार गए थे. वह 21 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन भरने वाले थे.
वारंगल के पुलिस आयुक्त और अन्य पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल 2014 में राजैया, उनकी पत्नी, बेटे और एक अन्य महिला के खिलाफ राजैया की बहू सारिका की शिकायत पर बेगमपेट महिला पुलिस चौकी में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था जिसमें सारिका ने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.
इधर खबर है कि तेलंगाना की वारंगल लोकसभा सीट के लिए 21 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस संभवत: अपने प्रत्याशी को बदल सकती है. पार्टी के मौजूदा उम्मीदवार सिरिसिल्ला राजैया के घर में आग लगने की वजह से उनके परिवार के चार सदस्यों की मौत होने के बाद ऐसी संभावना है. घटना के बाद तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने कहा कि राजैया अपनी उम्मीदवारी वापस लेंगे. संभव बदलाव के तौर पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सर्वे सत्यनारायण के नाम की अटकलें है. उपचुनाव के लिए आज नामांकन भरने का अंतिम दिन है. यह सीट कदियम श्रीहरि के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है जिन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.