श्रीनगर : पाकिस्तानी ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आज एक भारतीय चौकी पर गोलीबारी की जिसमें सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर :जेसीओ: की मौत हो गयी.एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद सड़क पर कमान पुल के पास स्थित भीम चौकी पर गोलीबारी करनी शुरु कर दी जिसकी वजह से जेसीओ प्रकाश चंद गंभीर रुप से घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि घायल जेसीओ को सेना के एक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रकाश चंद उत्तराखंड के रहने वाले थे. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ हॉटलाइन पर मामला उठाया गया है.