नयी दिल्ली : विशेष अदालत ने ओडिशा में तालाबीरा-दो कोयला ब्लाक मेसर्स हिंडाल्को के आबंटन में कथित अनियमितता से जुडे मामले में आज अगली सुनवाई के लिये 21 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की. इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिडला तथा अन्य को जारी सम्मन पर रोक लगा दी थी.
अदालत ने पूर्व में मामले की सुनवाई टाल दी थी क्योंकि शीर्ष अदालत ने मनमोहन सिंह, बिडला तथा अन्य को बतौर आरोपी तलब किये जाने पर रोक लगा दी. विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा, ‘‘हालांकि मौजूदा मामले में कार्यवाही पर शीर्ष अदालत ने रोक लगा रखी है, मामले में अब 21 दिसंबर को सुनवाई होगी.”