नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार पर भाजपा नेता अरुण शौरी ने तीखा हमला किया है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कहा कि मोदी सरकार केवल मीडिया मैनेज करने में लगी हुई है. भारत की अर्थव्यवस्था मोदी के सरकार के बस की बात नजर नहीं आ रही है. अरुण शौरी ने दावा किया कि वह अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने का मतलब ‘सुर्खियों का प्रबंधन’ मानती है और लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिनों को याद करना शुरू कर दिया है.
शौरी ने एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा, ‘‘अब डाक्टर मनमोहन सिंह को लोग याद करने लगे हैं. सरकार की नीतियां बनाने का तरीका कांग्रेस (जैसा) है. और गाय का मुद्दा है. नीतियां समान हैं.’ प्रसिद्ध पत्रकार और ‘बिजनेस एडिटर’ के पूर्व संपादक टीएन निनान द्वारा लिखित पुस्तक ‘टर्न आफ द टार्टोइस’ के विमोचन समारोह में सिंह, मुख्य आर्थिक सलाहकार ए सुब्रह्मण्यम और पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन शामिल हुए.
शौरी ने कहा कि दूसरा अंतर यह है कि यह साफ तौर पर मानना है कि अर्थव्यवस्था के प्रबंधन का मतलब सुर्खियों का प्रबंधन है और वास्तव में यह काम करने वाला नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘हर व्यक्ति व्यस्त है और हर व्यक्ति बहुत मेहनत कर रहा है लेकिन यह बडी चीजों में तब्दील नहीं हो रहा, यह उस समय (संप्रग सरकार) समस्या थी.’ उन्होंने कहा कि अगर आप कर प्रशासन में अडचनों की बात करें तो असल में इसमें कोई बदलाव नहीं है.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विनिवेश मंत्री रहे बीजेपी नेता और प्रख्यात पत्रकार अरुण शौरी ने नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं.
पिछले साल दिसंबर में भी अरुण शौरी ने मोदी सरकार के कामकाज़ पर सवाल उठाते हुए अकबर इलाहाबादी का एक शेर पढ़ा था प्लेटों के आने की आवाज तो आ रही है… खाना नहीं आ रहा है. शोरी से जब पूछा गया कि खाना क्यों नहीं आ रहा है तो उनका कहना था कि हर सरकार के काम करने का तरीका होता है और वो है नए-नए स्कीम का एलान, और ये सरकार भी यही कर रही है.