श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कई थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को कफ्यरू लगा हैं. कर्फ्यू जारी होने के बीच लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगायी गयी हैं. गौर हो कि उधमपुर में ट्रक ड्राइवर पर हमले के बाद अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मीरवाइज, गिलानी समेत अनेक हुर्रियत नेताओं को श्रीनगर में नजरबंद किया गया हैं.
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया हैं. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी हैं. जानकारी के मुताबिक कश्मीर विश्वविद्यालय एवं राज्य लोक सेवा आयोग की आज होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वीरवार को पीड़ित परिवार से मिलने जाने के क्रम में हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही यासिन मलिक को भी हिरासत में लिया गया था.