न्यूयार्क : इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल काम करने के लिहाज से दुनिया की सबसे बेहतरीन बहुराष्ट्रीय कंपनी बनकर उभरी है, जबकि दूसरे नंबर पर साफ्टवेयर डेवलपर एसएएस इंस्टीट्यूट व तीसरे पायदान पर नेटऐप है.मानव संसाधन परामर्श फर्म ‘ग्रेट प्लेस टु वर्क इंस्टीट्यूट’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, साफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज माइक्रोसाफ्ट चौथे पायदान पर है. संस्थान ने काम के लिहाज से सबसे उम्दा 25 कंपनियों की सूची तैयार की है.
इस सूची में भारत की एक भी कंपनी नहीं है और सभी 25 कंपनियों में कुछ अमेरिका की है तो कुछ यूरोप की. शीर्ष 10 कंपनियों में डब्ल्यू एल गोरे एंड एसोसिएट्स 5वें पायदान पर है, जबकि किंबर्ली.क्लार्क छठे, मैरियाट सातवें, डियाजियो आठवें, नेशनल इंस्ट्रूमेंट्स नौवें और सिस्को दसवें पायदान पर है. शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ कंपनियां अमेरिका की हैं. सूची में एशिया से भी कोई कंपनी शामिल नहीं है.