नयी दिल्ली: उधमपुर में नौ अक्तूबर को पेट्रोल बम हमले में घायल ट्रक के कंडक्टर जाहिद अहमद की आज सुबह सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी.पुलिस और अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 74 प्रतिशत झुलसी हुयी अवस्था में जाहिद को अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था. पिछले 12 घंटे में उसकी स्थिति […]
नयी दिल्ली: उधमपुर में नौ अक्तूबर को पेट्रोल बम हमले में घायल ट्रक के कंडक्टर जाहिद अहमद की आज सुबह सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी.पुलिस और अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 74 प्रतिशत झुलसी हुयी अवस्था में जाहिद को अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था.
पिछले 12 घंटे में उसकी स्थिति खराब होने के बाद साढे ग्यारह बजे उसने आखिरी सांस ली. दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग का निवासी जाहिद ट्रक का कंडक्टर था। नौ अक्तूबर को ट्रक कश्मीर जा रहा था तभी उस पर भीड ने पेट्रोल बम से हमला किया। ट्रक के ड्राइवर शौकत अहमद को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी और गश्ती पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन अन्य की तलाश शुरु की गयी.हरीश कटोच बाल बहादुर, संदूर सिंह और सुनीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. सभी जम्मू क्षेत्र में उधमपुर के रहने वाले हैं. नौ अक्तूबर की रात दो लोगों ने ट्रक का सीसा तोड दिया और उसके भीतर पेट्रोल बम फेंक दिया.
ट्रक के भीतर क्लीनर के साथ सो रहे शौकत और जाहिद झुलस गए तथा क्लीनर रमीज ट्रक से कूद कर बाहर निकल गया जिससे वह बाल बाल बच गया.