भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत विदिशा जिले के सिरोंज कस्बे में शासकीय लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय परिसर में कल अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में 1754 कन्याओं के विवाह के साथ ही एक नया कीर्तिमान कायम किया गया है.
एक ही स्थान पर 1754 जोड़ों के सामूहिक विवाह का प्रदेश में यह नया रिकार्ड है. विवाह सम्मेलन में 150 पंडितों ने विधि-विधान से सभी वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया. प्रदेश के संस्कृति, उच्च शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, जो क्षेत्रीय विधायक भी हैं, ने इस अवसर पर नव-दम्पतियों को उपहार एवं आर्शीवाददिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाह समारोह के दौरान लगभग 90 ट्रेक्टर -ट्राली पर 1754 दूल्हों की बारात एक साथ निकाली गई. इस ऐतिहासिक बारात के लिये नगर के मुख्य मार्गो को तोरण द्वारों एवं पुष्पों से सजाया गया था. बारात का जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं एवं समाज सेवियों द्वारा स्वागत किया गया.
मंत्री शर्मा ने बारातियों के साथ नृत्य भी किया. शर्मा स्वयं बग्घी चलाकर दूल्हा-दुल्हन को समारोह-स्थल तक ले गये. उनके लालबत्ती लगे शासकीय वाहन में दूल्हे बैठे थे और मंत्री स्वयं बारात में पैदल चल रहे थे.
संस्कृति मंत्री शर्मा की पहल पर समाज के विभिन्न वर्गो के सहयोग से प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरुप रंगीन टीवी और सिम के साथ मोबाइल फोन दिये गये. विशेष बात यह है कि इन सभी मोबाइल फोन में जनसंपर्क मंत्री का नम्बर फीड है. किसी भी तरह की समस्या आने पर वर-वधु मंत्री से सीधे बात कर सकेंगे. सामूहिक विवाह के बाद शर्मा ने नव-दम्पत्तियों को रामचरित मानस की प्रति भेंट की.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्यादान :निकाह: योजना के तहत 18 मई को सिरोंज में ही 106 जोड़ों का निकाह कराया जायेगा.