28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर भाजपा ने निशाना साधा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विदेश यात्राओं खासकर अमेरिकी यात्रा के लिए उनके लगाव से सरकारी खजाने को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है. प्रधानमंत्री के निरंतर विदेश दौरों के बारे में पूछे जाने पर, भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि […]

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विदेश यात्राओं खासकर अमेरिकी यात्रा के लिए उनके लगाव से सरकारी खजाने को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है.

प्रधानमंत्री के निरंतर विदेश दौरों के बारे में पूछे जाने पर, भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वह (मनमोहन) अपनी आजीविका के लिए कई वर्ष विदेश में रहे हैं क्योंकि वह विदेश में कार्यरत थे. विदेश खासकर अमेरिका के लिए प्रधानमंत्री का लगाव जगजाहिर है.

नकवी ने कहा कि वर्ष 2008 में असैन्य परमाण समझौते पर लोकसभा में विश्वास मत हासिल करने के उददेश्य के लिए हुआ ‘नोट के बदले वोट’ मामला और खुदरा क्षेत्र में सौ प्रतिशत एफडीआई का मुद्दा सिंह के अमेरिका के प्रति ‘लगाव’ को दर्शाता है.

भाजपा ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि प्रधानमंत्री ऐसे समय निरंतर विदेश दौरों पर हैं जब संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी मितव्ययिता की बात कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें