चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज ऐलान किया कि मंगल ग्रह की पड़ताल के लिए भारत के महत्वाकांक्षी अभियान ‘मार्स ऑर्बिटर मिशन’ का आगाज 5 नवंबर को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से किया जाएगा.
इसरो के प्रवक्ता ने आज बताया कि मंगल अभियान ‘मंगलयान’ पीएसएलवी सी25 से 5 नवंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लांच पैड से 14:36 बजे दोपहर में किया जाएगा. इसरो ने कहा था कि प्रक्षेपण का समय दोपहर बाद 3:28 बजे होगा. फिर से जारी प्रेस रिलीज में इसरो ने कहा, ‘‘प्रक्षेपण का सही समय मंगलवार, 5 नवंबर 2013 को 14:36 बजे दोपहर है.’’पहले 19 अक्तूबर को प्रक्षेपण की तारीख तय की जानी थी लेकिन दक्षिण प्रशांत महासागर के खराब मौसम के मद्देनजर आज तक के लिए टाल दिया गया था.
इसरो के शक्तिशाली ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का उपयोग 450 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए किया जाएगा.